सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किरंदुल में गर्भवती माताओं का किया गया ए एन सी जांच
गर्भवती माताओं का किया गया ए एन सी जांच
अरुण शर्मा/संवाददाता
किरंदुल। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 23 तारीख को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किरंदुल में एएनसी जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दरम्यान गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच कर उचित चिकित्सीय परामर्श दिया गया।
गर्भवती महिलाओं के लिए एएनसी (एंटीनेटल केयर टेस्ट) जांच बहुत जरूरी होता है। इसका लाभ हर गर्भवती महिला को उठाना चाहिए। इससे गर्भावस्था के दौरान की गंभीर जटिलताएं दूर होती हैं। जांच के माध्यम से पता लगाया जाता है कि किसी गर्भवती महिला में हाई रिस्क प्रेग्नेंसी या सीवियर एनीमिक का केस तो नहीं है। ब्लड प्रेशर, डायबिटीज आदि का परीक्षण किया जाता है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय रामटेके ने बताया कि पूर्व में प्रत्येक सरकारी अस्पताल में हर माह की नौंवीं तारीख को आरोग्य दिवस का आयोजन कर एएनसी जांच की जाती थी, लेकिन अब प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत माह की 9और 24 वीं तारीख को जांच के लिए शिविर का आयोजन किया जाता सकता है। इसके लिए इच्छुक गर्भवती महिलाएं अपने नजदीकी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, पीएचसी व स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रसव पूर्व जांच करा सकती हैं।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ चंद्रिका नाग ने बताया कि गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से सेहतमंद रहना बेहद जरूरी है। इससे बच्चे का समुचित विकास होता है। लापरवाही से मां व बच्चा दोनों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। रोजाना संतुलित आहार और हल्का-फुल्का एक्सरसाइज एवं योग करनी चाहिए। गर्भावस्था के दौरान हर तीन घंटे के अंतराल में कुछ न कुछ खाते रहना चाहिए। पौष्टिक युक्त आहार का सेवन करना चाहिए। प्रोटीन सोयाबीन, दाल, दूध व अंडा आदि में अधिक होता है। इसका सेवन लाभकारी है। डॉक्टर से समय-समय पर जांच जरूरी है।
इस दौरान ए एन सी स्वास्थ्य परीक्षण एवं काउंसलिंग डॉ बी रम्याशी RMA नीरज साहू स्टॉफ नर्स श्रीमती संगीता लाल, दिव्या प्रयोगशाला जांच श्री मति सरोज यादव,रीना बघेल ओ पी डी पंजीयन कु.मीठी गोप,खेमेश्वर लाल साहू वाहन चालक शंकर नाग सफाई व्यवस्था मनकू व्यामी दवाई वितरण सूरज,यमनी व्यवस्था संचालन चंचल कुमार,श्री मति वंदना भगत मरीज व्यवस्था मयंक ठाकुर,रोहित नाग एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।