May 23, 2025


प्री मानसून में ही विद्युत विभाग फेल हर दूसरे दिन कई घंटे बाधित रहती है बिजली

अरूण शर्मा/संवाददाता 

किरंदुल। नगर में प्री मानसून की दस्तक हो चुकी है और इस वर्ष मौसम विभाग द्वारा जल्द पानी बरसने की संभावना बताई जा रही है ज्ञात हो गर्मी में ही छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल को निर्देशित किया जाता है कि आप विद्युत तार के आसपास पेड़ो की छटाएं की जानी है ताकि बरसात में कोई दुर्घटना ना हो और विद्युत बाधित ना हो परन्तु किरंदुल विद्युत विभाग निष्क्रिय नजर आ रहा है 10-10   घंटा  गोल रहता है जिससे नागरिक और व्यापारियों में काफी रोस व्यक्त किया गया है साथ ही नागरिकों का कहना है बरसात से पूर्व ये सारी व्यवस्थाएं दूसरी किया जाना चाहिए


Related Post

Archives

Advertisement









Trending News

Archives