बचेली।
सुशासन तिहार के तहत नगर में बिजली तारों और खंभों को व्यवस्थित करने की मांग जोर
पकड़ रही है। नगरवासियों ने बिजली विभाग को 10 से अधिक आवेदन देकर तारों और खंभों को शिफ्ट करने की
गुहार लगाई, लेकिन विभाग ने इसे सिरे से खारिज कर दिया।
बिजली विभाग का कहना है कि वर्तमान में तारों और खंभों के विस्थापन के लिए कोई
योजना नहीं है।
विभाग ने
दो टूक जवाब देते हुए कहा कि आवेदक चाहें तो स्वयं राशि जमा कर लाइन विस्थापन का
कार्य करवा सकते हैं। इस जवाब से सुशासन तिहार से उम्मीद लगाए लोगों में निराशा छा
गई है। नगर में बिजली तारों का जंजाल जानलेवा साबित हो रहा है। तारों की अव्यवस्था
के कारण कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली तारों
और खंभों को नए सिरे से व्यवस्थित करना जरूरी है, ताकि सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
नगर
पालिका ने 70 से अधिक मकान मालिकों को जारी किया नोटिस
इधर, बिजली तारों से सटकर मकान बनाने
वालों पर नगर पालिका ने सख्ती दिखाई है। हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में हाल ही में हुई
एक घटना के बाद नगर पालिका ने विभिन्न वार्डों में निरीक्षण किया। इस दौरान
लापरवाहीपूर्ण निर्माण वाले लगभग 70 मकान मालिकों को नोटिस
जारी किया गया। पालिका इंजीनियर संतोष नेगी ने बताया कि मकान मालिकों को बिजली
तारों और खंभों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।