भोपाल: मंत्री विजय शाह का इस्तीफा
होगा या नहीं, इस पर संशय बरकरार है। कांग्रेस विधायक इसे
लेकर राजभवन के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, सीएम
मोहन यादव ने माक ड्रिल में घायल जवानों से मिलने बंसल अस्पताल में पहुंचे थे।
सीएम से विजय शाह के इस्तीफे को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने पूरा मामला कोर्ट
के पाले में डाल दिया है। साथ ही कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है।
मंत्री विजय शाह का इस्तीफा होगा
सीएम मोहन यादव ने
कहा कि कांग्रेस कितनी भी नाटक कर ले, उसे सब मालूम है कि यह सब न्यायिक मामला है। सारा मसला के कोर्ट के सामने
है तो वह कोर्ट से बढ़कर तो नहीं हुए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जिस बात पर नाटक
कर रही है तो नेता प्रतिपक्ष पर भी मुकदमा था। पहले अपने नेता प्रतिपक्ष से
इस्तीफा मांग लें। कांग्रेस हमेशा कोर्ट का अपमान करती है। इससे कांग्रेस कभी बाज
नहीं आती है।
इसके साथ ही मोहन
यादव ने कहा कि कांग्रेस अतीत की घटना को याद करे। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने
प्रधानमंत्री रहते हुए इंदिरा गांधी के लिए क्या कहा था। बदले में कांग्रेस ने
इमरजेंसी लगवा दी थी। कोर्ट ने तीन तलाक पर फैसला दिया था। कांग्रेस ने उस पूरे
मसले को बदल दिया। हमारे प्रधानमंत्री ने न्यायालय का हमेशा सम्मान किया है।
कोर्ट के निर्णय का पालन करेंगे
मोहन यादव ने कहा
कि न्यायलय के प्रति हमारे मन में श्रद्धा है। कोर्ट जो भी निर्णय लेगी, हम उसका पालन करेंगे। कांग्रेस कोर्ट के निर्णय
का माखौल उड़ाती है। सिद्धारमैया के खिलाफ फैसला लिया, क्या
कांग्रेस ने उनसे इस्तीफा लिया है। बेटियों को सम्मान देने का निर्णय हमारी ही
सरकार का था। सीएम मोहन यादव ने फिर से कहा कि कोर्ट का जो निर्णय होगा, हम उसके साथ हैं।