रायपुर। सीबीएसई ने 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया। इसमें छत्तीसगढ़ के स्टूडेंट का
परफॉर्मेंस काफी बेहतरीन रहा है। छत्तीसगढ़ की बेटियों ने मारी बाजी है। प्रदेश का
ओवरऑल पास प्रतिशत 82.17% रहा है। इस
साल परीक्षा में कुल 26 हजार 57 बच्चे
पास हुए है। 13 हजार 3 सौ 44 लड़के पास हुए। 12 हजार 7 सात
सौ 13 लड़कियां परीक्षा में पास हुई है। लड़कियों का पास
प्रतिशत 84.67 % रहा है
वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 79.92%रहा है। इस साल 31 हजार 7 सौ 11
स्टूडेंट्स ने 12वीं का एग्जाम कर दिया था। इस लिंक में जाकर
आप अपना रिजल्ट की वेबसाइट cbse.gov.in और result.cbse.nic.in पर देख सकते हैं।
सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट मंगलवार को घोषित कर
दिया। इसमें 88.39 फीसदी स्टूडेंट हुए पास हुए हैं।
स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
42 लाख से ज्यादा छात्रों
ने दी थी परीक्षा
cbse बोर्ड इस साल 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 तक परीक्षा
आयोजित कराई थी। जिसमें करीब 42 लाख से ज्यादा छात्र उपस्थित
हुए। बोर्ड ने इस बाद छात्रों के लिए एक विकल्प भी तैयार किया था, जिसमें अगर कोई कक्षा 12 का छात्र एक से अधिक
परीक्षा नहीं छोड़ता है, तो छात्र को इस दौरान कम्पार्टमेंट
श्रेणी में रखा जाएगा और वह प्रत्येक वर्ष जुलाई में आयोजित पूरक परीक्षाओं में
शामिल हो सकता है।
आधिकारिक डिजिलॉकर वेबसाइट digilocker.gov.in
पर जाएँ
नया खाता बनाने के लिए अपने मोबाइल
नंबर का उपयोग करें या अपनी वर्तमान लॉगिन जानकारी के साथ लॉग इन करें। लॉग इन
करने के बाद, “शिक्षा” या “परिणाम” श्रेणी चुनें और “सीबीएसई परिणाम 2025" क्षेत्र देखें। अपना
स्कूल नंबर, सीबीएसई रोल नंबर और कोई भी अन्य जानकारी दर्ज करें
जो आवश्यक हो। स्क्रीन पर आपकी मार्कशीट और सीबीएसई कक्षा 2 का
परिणाम दिखाई देगा। परिणाम को डाउनलोड करें और बाद में उपयोग के लिए रखें।
इस साल जवाहर नवोदय विद्यालय का
परिणाम टाप में
इस साल जवाहर नवोदय विद्यालय का
परिणाम काफी अच्छा रहा। 99.29% छात्र
उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ टाप पर रहे। इसके बाद केंद्रीय विद्यालय (केवी) ने 99.05% और केंद्रीय तिब्बती विद्यालय (एसटीएसएस) 98.96% के
साथ दूसरे स्थान पर रहे। सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों का 9।.57% का उत्तीर्ण प्रतिशत रहा, जबकि सरकारी स्कूलों ने 90.48% दर्ज किया। वहीं प्राइवेट स्कूल का परिणाम थोड़ा कम रहा, जो 87.94% प्रतिशत है।