May 08, 2025


सुशासन तिहार : सकीना को मिला नरेगा जॉब कार्ड, गांव में ही मिलेगा 100 दिन का रोजगार, हितग्राही ने जताया मुख्यमंत्री के प्रति आभार

अम्बिकापुर : सुशासन तिहार 2025 के तहत जनसमस्याओं का त्वरित समाधान किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल ने आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए प्रभावी मंच दिया है। इसी क्रम में ग्राम कुमडेवा निवासी श्रीमती सकीना देवी ने सुशासन तिहार के पहले चरण में नरेगा के अंतर्गत जॉब कार्ड के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था।

 प्राप्त आवेदन का तत्काल निराकरण करते हुए समाधान शिविर में संबंधित विभाग द्वारा मौके पर ही सकीना को जॉब कार्ड प्रदान किया गया। जॉब कार्ड प्राप्त होने पर श्रीमती सकीना देवी ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि पहले गांव में रोजगार नहीं मिलता था, जिससे शहर जाना पड़ता था। अब सुशासन तिहार में मेरी मांग का तुरंत निराकरण हुआ है। गांव में ही 100 दिन का रोजगार मिलेगा, जिससे हमारे परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। उन्होंने इस सराहनीय पहल के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त किया।

 जिला प्रशासन द्वारा समाधान शिविरों के माध्यम से मांग और शिकायतों के निराकरण की जानकारी साथ ही साथ जरूरतमंदों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है, जिससे शासन की पारदर्शिता और जवाबदेही की भावना और अधिक मजबूत हो रही है। जिससे सुशासन तिहार आमजन के विश्वास का प्रतीक बन गया है।


Archives

Advertisement









Trending News

Archives