राजनांदगांव : जिले के मोहारा पुलिस चौकी अंतर्गत एक गांव में
दबंगों ने एक परिवार का सामूहिक बहिष्कार कर दिया है. महिला पर चरित्रहीनता का
आरोप लगाते हुए दबंगों ने महिला के पूरे परिवार का बहिष्कार कर दिया है. इसके बाद
इनका हुक्का-पानी बंद हो गया है.
पिछले 3 महीने से यह परिवार बहिष्कार का दंस
झेल रहा है. पीड़ित परिवार लगातार शासकीय कार्यालयों के चक्कर काट रहा है. यहां तक
कि महिला आयोग में भी इसकी शिकायत पीड़िता ने की है,लेकिन
इन्हें न्याय नहीं मिल पाया है. पीड़ित परिवार ने अब एसपी कार्यालय पहुंचकर अपनी
शिकायत दर्ज कराई है.
जिले के
मोहारा चौकी क्षेत्र के एक गांव के दबंगों ने गांव की महिला पर चरित्रहीनता का
आरोप लगाया है. अलग-अलग लोगों से अवैध संबंध का आरोप लगाते हुए इस पूरे परिवार का
बहिष्कार कर दिया है,जिसके बाद यह परिवार पिछले तीन महीने से बहिष्कार का दंस झेल रहा है.
पीड़ित
परिवार न्याय पाने के लिए आज एसपी कार्यालय पहुंचा जहां उन्होंने लिखित शिकायत की
है और अपनी आपबीती बताई है. पीड़ित परिवार का कहना है कि हमारा सामूहिक बहिष्कार
कर दिया गया है. ना कोई गांव का व्यक्ति हमसे बात करता है ना ही हमारे किराने की
दुकान में कोई सामान लेने आता है.