April 29, 2025


भीषण सड़क हादसा : बाइक पेड़ से टकराई, तीन युवकों की मौत, सारंगढ़ में गई एक युवक की जान

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर और सारंगढ़ इलाकों से दर्दनाक सड़क हादसों की खबरें सामने आई हैं, जिनमें कुल चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों घटनाओं से आस-पास के इलाकों में सनसनी फैल गई है। 

बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत पेण्डारी गांव में भीषण सड़क हादसा हुआ। जहां तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, तीनों युवक देर रात एक आर्केस्ट्रा प्रोग्राम देखकर घर लौट रहे थे। अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ने से यह भीषण दुर्घटना हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

ट्रेलर ने बाईक सवार को मारी टककर

वहीं, सारंगढ़ के बरमकेला क्षेत्र में भी एक और दर्दनाक घटना घटी। बरमकेला के शासकीय अस्पताल के सामने एक ट्रेलर ने तेज रफ्तार में बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सुभाष चौक पर चक्का जाम कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को शांत कराया और यातायात बहाल करने की कोशिश की। इन हादसों ने सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण की जरूरत पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल बरमकेला पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।


Related Post

Archives

Advertisement









Trending News

Archives