April 29, 2025


चलती कार में किया स्टंट : सनरूफ खोल छत पर बैठकर सिगरेट पी रहे थे बदमाश, पुलिस ने लिया एक्शन

बिलासपुर : शहर में स्टंटबाजी का मामला सामने आया है, जहां बदमाश कार की सनरूफ खोलकर छत पर बैठकर सिगरेट पीते दिखे. इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

बिलासपुर कर सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बदमाश कार पर सवार होकर स्टंटबाजी करते नजर आए. कार की सनरूफ खोलकर छत पर बैठकर सिगरेट पीते दिखे. स्टंट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके पहले भी स्टंट करते युवकों पर कार्रवाई हो चुकी है.

वीडियो हुआ वायरल

ये वीडियो शनिवार की रात का है, जहां कार में तीन युवक सवार थे, जो मस्ती करते हंगामा कर रहे थे. इस दौरान एक युवक खतरनाक तरीके से चलती कार की छत पर बैठ गया. वहीं, दूसरा युवक भी सनरूफ से निकलकर मस्ती करता रहा.

कार मालिक को नोटिस, लाइसेंस होगा निरस्त

इस मामले में कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर वाहन मालिक की पहचान कर ली गई है. उसे नोटिस जारी किया गया है. चेतावनी दी गई है कि कार लेकर थाने पहुंचे. ऐसा नहीं करने पर उसके खिलाफ यातायात नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी. वहीं तय समय में वाहन मालिक गाड़ी लेकर पेश नहीं होगा, तो उसके खिलाफ लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही कार जब्त कर न्यायालयीन कार्रवाई भी की जाएगी.


Archives

Advertisement









Trending News

Archives