April 29, 2025


सुशासन तिहार 2025: धनेश्वरी बाई को मिला नया राशन कार्ड, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जताया आभार

रायपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेशभर में चलाए जा रहे सुशासन तिहार 2025” के अंतर्गत लोगों की समस्याओं का त्वरित निराकरण सुनिश्चित किया जा रहा है। इसी कड़ी में सक्ती जिले के ग्राम नया बाराद्वार मुक्ताराजा की निवासी श्रीमती धनेश्वरी बाई सूर्यवंशी को बड़ी राहत मिली है।

श्रीमती धनेश्वरी बाई ने राशन कार्ड प्राप्त करने हेतु आवेदन किया था। प्रशासन ने उनके आवेदन पर त्वरित संज्ञान लेते हुए आवश्यक प्रक्रियाओं को शीघ्रता से पूरा कर, नया राशन कार्ड उपलब्ध कराया। अब श्रीमती धनेश्वरी बाई भी सरकार की सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत निःशुल्क राशन सुविधा का लाभ उठा सकेंगी।

राशन कार्ड प्राप्त होने पर श्रीमती धनेश्वरी बाई ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राशन कार्ड नहीं होने से आर्थिक दिक्कतें होती थीं। अब सरकार की मदद से मुझे मेरा हक मिल गया है। सुशासन तिहार हमारे लिए किसी त्योहार से कम नहीं है। अब मुझे और मेरे परिवार को हर महीने निःशुल्क राशन मिलेगा।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहल पर पूरे प्रदेश में 8 अप्रैल से 31 मई 2025 तक सुशासन तिहारमनाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के पात्र व्यक्तियों तक सरकारी योजनाओं का त्वरित लाभ पहुँचाना, योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समस्याओं का समाधान करना है। सुशासन तिहार के दौरान विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं जैसे-दस्तावेजों का वितरण, शिकायतों का निपटारा, स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन, पेंशन योजनाओं का लाभ, पीएम आवास, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत कार्ड जैसे हितग्राही कार्यक्रमों का त्वरित कार्यान्वयन।

प्रदेशभर में सुशासन तिहार को लेकर जनसामान्य में व्यापक उत्साह देखने को मिल रहा है। सरकार का लक्ष्य है कि अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे और शासन व्यवस्था में पारदर्शिता व जवाबदेही सुनिश्चित हो। जनता व शासन के बीच परस्पर संवाद स्थापित हो सके।


Related Post

Archives

Advertisement









Trending News

Archives