May 05, 2025


महिला की रहस्यमय मौत : शादी में गया था पति, घर पर मिली पत्नी की लाश, जांच में जुटी पुलिस

पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा-मरवाही थाना क्षेत्र में महिला की लाश मिली है। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। ग्रामीण और परिजनों द्वारा आशंका जताई जा रही है कि, यह मामला हत्या की है। दरअसल यह पूरी घटना दानीकुंडी गांव के पतेराटोला मोहल्ले की है। मृतका की पहचान गांव के ही दूसरे मोहल्ले की निवासी सुनीता चौधरी के रूप में हुई है। मरवाही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

जताई जा रही हत्या की आशंका

दरअसल सुनीता चौधरी का पति संतोष चौधरी घटना के समय एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गांव से बाहर गया हुआ था। सुनीता घर पर अकेली थीं, जब यह घटना हुई। पतेराटोला मोहल्ले में उनकी लाश मिलने के बाद ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। परिजनों और स्थानीय लोगों का कहना है, कि सुनीता की हत्या की गई है, क्योंकि लाश की स्थिति संदिग्ध है।

मरवाही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की है, और फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका को देखते हुए पुलिस हर पहलू पर गौर कर रही है। 


Related Post

Archives

Advertisement









Trending News

Archives