सूरजपुर। जिले के पकनी गांव में हाल ही में हुए युवक की
हत्या के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि मृतक के चचेरे भाई ने ही की थी. हत्या
का कारण शादी समारोह के दौरान हुए मामूली विवाद को बताया जा रहा है. यह मामला
चन्दौरा थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के
अनुसार, 1 मई
की रात पकनी गांव निवासी अनिल मरावी एक शादी समारोह में शामिल होने गया था,
लेकिन रात भर घर नहीं लौटा. परिजनों ने अगली सुबह उसकी खोजबीन शुरू
की तो गांव के ही एक खेत में उसका खून से लथपथ शव मिला. मृतक के सिर पर गंभीर चोट
के निशान थे, जिससे हत्या की आशंका जताई गई थी.
घटना की सूचना
मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल व डॉग स्क्वायड की मदद से जांच शुरू की.
मामले की जांच में पता चला कि समारोह के दौरान दोनों भाइयों के बीच खाने-पीने के
सामान खत्म हो जाने को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद मृतक अनिल ने आरोपी को जान से
मारने की धमकी दी थी. इसी रंजिश में आरोपी ने शादी वाले घर से टांगी लाकर अनिल के
सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी. आरोपी से पूछताछ में हत्या का यह राज खुला. जिसके
बाद पुलिस ने आरोपी चचेरे भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.