May 04, 2025


गृह मंत्री का फर्जी पीए गिरफ्तार : रेत खदान के मैनेजर को दे रहा था धमकी, शिकायत के बाद पुलिस ने निकाली हवा

बलौदाबाजार : गृह मंत्री विजय शर्मा का फर्जी निजी सहायक बनकर रेत खदान के मैनेजर को धमकाने वाले युवक को बलौदा बाजार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई गिधपुरी थाना पुलिस द्वारा साइबर सेल की तकनीकी मदद से की गई. 30 अप्रैल को प्रार्थी इंद्रजीत मिरी, जो कि ग्राम दतरेंगी रेत खदान के मैनेजर हैं, ने गिधपुरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

शिकायत के अनुसार, सुबह 11:38 बजे उनके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद को छत्तीसगढ़ शासन के गृह मंत्री विजय शर्मा का पीए नमन कुमार' बताया. आरोपी ने कॉल पर कहा कि वह एचएम हाउस रायपुर से बोल रहा है और प्रार्थी पर अवैध रेत खनन करवाने और हाईवा से रेत परिवहन कराने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की धमकी दी.

 तत्काल जांच शुरू की गई

थाना प्रभारी और विवेचना टीम ने मामले को गंभीरता से लिया और पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देश पर तत्काल जांच शुरू की गई. कॉल डिटेल और मोबाइल ट्रैकिंग के माध्यम से आरोपी के लोकेशन का पता लगाया गया. इसके बाद एक टीम को बेमेतरा जिले के दाढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नवरंगपुर भेजा गया, जहां से आरोपी अमन कुमार कोसले को हिरासत में लिया गया. पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने जानबूझकर खुद को मंत्री का पीए बताकर धमकी दी थी.

प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत भी कार्रवाई की जा रही

पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 319 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है, जो कि किसी सरकारी कर्मचारी का फर्जी प्रतिरूपण कर डराने-धमकाने से संबंधित है. इसके अलावा आरोपी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत भी कार्रवाई की जा रही है.

रेत खदान में कार्रवाई की धमकी दी थी

पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने बताया कि आरोपी अमन कुमार कोसले 20 वर्ष, जो कि बेमेतरा जिले के नवरंगपुर गांव का निवासी है, उसने खुद को गृह मंत्री का पीए बताते हुए रेत खदान में कार्रवाई की धमकी दी थी. आरोपी को गिरफ्तार कर 7 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. साथ ही इस तरह के मामलों में आम जनता को सतर्क रहने की आवश्यकता है.किसी भी सरकारी अधिकारी या मंत्री के नाम पर कॉल कर धमकी देने वालों की तुरंत सूचना पुलिस को दें.


Related Post

Archives

Advertisement









Trending News

Archives