May 04, 2025


भाजपा विधायक के देवर की हादसे में मौत, ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा, दबकर हुई मौत

बलरामपुर। प्रतापपुर की भाजपा विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते के देवर विजय बहादुर सिंह की आज सुबह एक हादसे में मौत हो गई. घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है.

जानकारी के अनुसार, विजय बहादुर सिंह आज सुबह लगभग 9 बजे ट्रैक्टर लेकर अपने खेत जा रहे थे. रास्ते में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसके नीचे आने से विजय बहादुर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार और आस-पास तुरंत मौके पर पहुंचे.

घटना की जानकारी रघुनाथनगर पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया गया, जहां पोस्टमार्टम कराया गया. विजय बहादुर सिंह का अंतिम संस्कार उनके गृह ग्राम मुड़िया में किया गया.


Related Post

Archives

Advertisement









Trending News

Archives