बिलासपुर : छत्तीसगढ़ सरकार के
सुशासन तिहार से आम लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान मिल रहा है,
सुशासन तिहार के तहत आयोजित समाधान शिविरों में पात्र हितग्राहियों
को योजनाओं का लाभ सरल, पारदर्शी एवं त्वरित रूप से प्रदान
किया जा रहा है। इसी क्रम में सुशासन तिहार में आवेदन करने पर निगम क्षेत्र की दो
हितग्राहियों रानी यादव और सीमा बघेल को त्वरित रूप से नवीन राशनकार्ड प्रदान किए
गए।
नगर निगम क्षेत्र के जोन क्रमांक 2
की निवासी श्रीमती रानी यादव ने प्राथमिकता श्रेणी के अंतर्गत
राशनकार्ड हेतु आवेदन किया था। जांच में पाया गया कि वह असंगठित क्षेत्र में
श्रमिक के रूप में कार्यरत हैं और उनका नाम श्रमिक कार्ड में मजदूर (रेजा, कूली) के रूप में दर्ज है। पात्रता की पुष्टि के बाद उन्हें नवीन
प्राथमिकता राशनकार्ड प्रदान किया गया।
इसी तरह श्रीमती सीमा बघेल ने
सामान्य राशनकार्ड के लिए आवेदन दिया था, जांच
में यह पाया गया कि वह संयुक्त एवं सामान्य परिवार से संबंध रखती हैं, और उनके पति श्री सतीश बघेल भारतीय रेलवे में लोको पायलट के रूप में
कार्यरत हैं।समाधान शिविर में आवश्यक दस्तावेजों की पुष्टि के बाद उन्हें नवीन
सामान्य राशनकार्ड जारी किया गया।
दोनों हितग्राहियों ने राज्य शासन की
सुशासन तिहार की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस योजना के माध्यम से उन्हें बिना किसी
कठिनाई के सरकारी सुविधा का लाभ प्राप्त हुआ है। रानी यादव ने बताया कि पहले कई
बार प्रयास के बावजूद राशनकार्ड नहीं बन सका था, लेकिन
इस योजना ने उनके परिवार की बड़ी समस्या का समाधान कर दिया। वहीं सीमा बघेल ने कहा
कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने जनसाधारण के लिए सुशासन की जो पहल शुरू की
है उससे आम लोगों को राहत मिल रही है।
उल्लेखनीय है कि '
सुशासन तिहार ' का उद्देश्य राज्य के प्रत्येक
पात्र नागरिक तक सरकारी योजनाओं का लाभ पारदर्शिता एवं प्रभावशीलता के साथ
पहुंचाना है। राशनकार्ड, पेंशन, श्रमिक
कार्ड, स्वास्थ्य बीमा के साथ ही साफ सफाई,बिजली और पेयजल समस्याओं का इस पहल के माध्यम से तेजी से समाधान किया जा
रहा है। सुशासन तिहार से प्रशासन और नागरिकों के बीच बेहतर समन्वय का स्थापित हो
रहा है और आम लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान हो रहा है।