May 16, 2025


त्रिलोखर धाम पहुंचे बाबा बागेश्वर, चूल्हे पर बनाई चाय, बोले- गैस वाली चाय में स्वाद नहीं है

छतरपुर : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने अनोखे और निराले अंदाज के लिए जाने जाते हैं. महाकुंभ के समय एक बच्ची से बात करने का वीडियो वायरल हुआ था. इसे लोगों ने पसंद किया था और जमकर सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इसके बाद गुरुवार को बाबा बागेश्वर मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के खजुराहो के पास स्थित त्रिलोखर धाम पहुंचे. यहां उन्होंने चूल्हे पर चाय बनाई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

गैस की चाय में मजा नहीं आता है

बाबा बागेश्वर गुरुवार को छतरपुर के खजुराहो के पास स्थित त्रिलोखर सरकार समाधि स्थल पहुंचे. बाबा बागेश्वर धाम के सोशल मीडिया साइट एक्स के अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया गया. जिसमें बाबा बागेश्वर चाय बनाते हुए दिख रहे हैं. यहां उन्होंने लकड़ियां जलाईं, चाय बनाने के लिए पतीला चढ़ाया. इसके बाद चाय पत्ती और शक्कर डाली. आखिर में लोटे से दूध डाला और चाय बनाई. जब बाबा बागेश्वर से किसी ने पूछा कि महाराज चाय हम बना कर ले आते हैं, गैस पर, तो बागेश्वर बाबा ने कहा हंसते हुए कहा, ‘गैस वाली चाय गैस बनाती है, उसमें स्वाद नहीं होता है’.

चाय बनाने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग जमकर इसे शेयर कर रहे हैं.

 ‘बेटियां, बेटों से कम नहीं हैं

कर्नल सोफिया कुरैशी पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि बेटियां, बेटों से किसी भी तरह से कम नहीं हैं. बाबा बागेश्वर ने सरकार से हर गांव और कस्बे में प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने का आग्रह किया. उन्होंने पाकिस्तान पर तंज कसते हुए कहा कि पाक बिना लड़ाई के जीत का जश्न मना रहा है.


Archives

Advertisement









Trending News

Archives