रायपुर : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने खरोरा सड़क हादसे पर दुख
व्यक्त करते हुए कहा की राजधानी रायपुर से नजदीक खरोरा के पहले सरागांव मे सड़क
हादसे मे 13 लोगो की मौत और 50 लोगो के गंभीर
रूप से घायल होने की खबर हृदय विदारक है। मृतकों को श्रद्धांजली तथा घायलों के
शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। सरकार यह सुनिश्चित करे घायलों के इलाज मे
कोई कोताही न हो। पीड़ितो के लिये घोषित की गई मुआवजे की राशि अपर्याप्त है।
उन्होंने मांग किया है की मृतकों को 50 लाख तथा घायलों को 10
लाख मुआवजा तत्काल दिया जाये।
राज्य
में रोज हो रहे सड़क हादसो पर चिंता प्रकट करते हुये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक
बैज ने कहा कि सरकार को इन हादसो को रोकने के लिये ठोस कार्य योजना बनाये। यह
सुनिश्चित किया जाय कि मालवाहको में सवारियां न बैठाई जाय। आज से ठीक एक वर्ष पहले
कवर्धा जिले के पंडरिया में भी पिकअप पलटने से 19 लोगो की जाने गई थी, तब भी सरकार से
मांग किया गया था कि माल वाहकों पर सवारियां बैठाने पर कड़ाई से रोक लगाया जाय।
लेकिन सरकार सचेत नहीं हुई और माल वाहको में सवारियां, बारात
निर्बाध बैठाई जा रही है। फिर एक बड़ा हादसा हो गया।