May 14, 2025


कर्नल सोफिया के लिये अभद्र टिप्पणी करने वाले भाजपाई मंत्री को बर्खास्त किया जाये : कांग्रेस

रायपुर : देश की जांबाज बेटी भारतीय सेना की कर्नल सोफिया के बारे में भारतीय जनता पार्टी के नेता और मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह के द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश पर कांग्रेस ने प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर विजय शाह का पुतला फूंक कर विरोध जताया।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने मांग किया कि मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह को तत्काल मंत्री पद से बर्खास्त किया जाय। उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाय। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दल के नेता की बद्जुबानी के लिये देश की जांबाज बेटी कर्नल सोफिया से तत्काल माफी मांगे। प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश के उस मंत्री को अभी तक बर्खास्त क्यों नहीं किया, जिसने कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ बेहद शर्मनाक और पूरी तरह से अस्वीकार्य बयान दिया? केवल राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा इन टिप्पणियों की निंदा कर देना पर्याप्त नहीं है। इस मंत्री का बयान भाजपा की विकृत मानसिकता को दर्शाता है।

आज रायपुर शहर, रायपुर ग्रामीण, बलौदाबाजार, गरियाबंद, महासमुंद, धमतरी, बालोद, दुर्ग शहर, दुर्ग ग्रामीण, भिलाई शहर, बेमेतरा, राजनांदगांव शहर, राजनांदगांव ग्रामीण, कवर्धा, जगदलपुर शहर बस्तर ग्रामीण, सुकमा, नारायणपुर, कोण्डागांव, बीजापुर, कांकेर, दंतेवाड़ा, बिलासपुर शहर, बिलासपुर ग्रामीण, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, मुंगेली, कोरबा शहर, कोरबा ग्रामीण, जांजगीर-चांपा, रायगढ़ शहर, रायगढ़ ग्रामीण, जशपुर, सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया सहित कांग्रेस के सभी जिला एवं ब्लाकों में पुतला दहन किया गया।


Related Post

Archives

Advertisement









Trending News

Archives