नारायणपुर : जिले में बीते तीन दिनों
से चल रहा सुरक्षाबलों का नक्सल विरोधी अभियान अब निर्णायक चरण में है. इस ऑपरेशन
में बड़ी संख्या में नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. सूत्रों के मुताबिक़,
अब तक लगभग 27 नक्सलियों को मार गिराया गया
है. वहीं इस अभियान को लेकर सीएम विष्णु
देव साय ने सुरक्षाबलों की सराहना की है.
सीएम साय ने की
सुरक्षाबलों की सराहना
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस
पूरे अभियान पर प्रतिक्रिया देते हुए सुरक्षाबलों के पराक्रम और धैर्य की सराहना
की। उन्होंने कहा, हमारे बहादुर जवान बीते
तीन दिनों से कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में भी पूरी निष्ठा और अद्वितीय साहस के
साथ डटे हुए हैं. यह लड़ाई सिर्फ नक्सलियों के खिलाफ नहीं, बल्कि
शांति और विकास के पक्ष में है। राज्य उन्हें नमन करता है.
अब अंतिम दौर में
नक्सलवाद : सीएम साय
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि बस्तर
और आसपास के क्षेत्रों को हम जल्द ही शांति, समृद्धि
और पर्यटन का केंद्र बनाएंगे. नक्सलवाद अपने अंतिम चरण में है, और आने वाला समय विकास का होगा.
नक्सलियों और जवानों के
बीच मुठभेड़ जारी
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में
सुरक्षाबलों के जवानों को बड़ी सफलता मिल सकती है. 21 मई की सुबह से अबूझमाड़ के जाटलूर इलाके में रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है.
इस मुठभेड़ में बड़ी संख्या में मौजूद जवानों ने नक्सलियों की टीम को घेरकर रखा
है. जानकारी के मुताबिक इस मुठभेड़ में 27 नक्सली ढेर हुए
हैं. इनमें CC मेंबर भी शामिल हैं. हालांकि, अब तक ढेर हुए नक्सलियों को लेकर कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
डीआरजी के जवानों ने
चलाया ऑपरेशन
डीआरजी
के जवानों को नक्सलियों के माड़ डिवीजन के बड़े कैडर की मौजूदगी की जानकारी मिली
थी. इस जानकारी के आधार पर 21 मई की
सुबह से डीआरजी
नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और
कोंडागांव ने अबूझमाड़ में ऑपरेशन शुरू किया था. सुबह से डीआरजी संयुक्त बल
के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ जारी है.