May 17, 2025


कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने परिवार के साथ शेयर की फोटो, दिया ये खास संदेश

भोपाल : सोशल मीडिया साइट एक्स पर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने परिवार के साथ फोटो शेयर की. इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें वे छोटे बेटे के साथ स्कूनर खेलते हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने एक मैसेज भी साझा किया जो खबरों की सुर्खियां बना हुआ है.

परिवार के साथ समय जरूर बिताएं

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार यानी 16 मई को सोशल मीडिया साइट एक्स पर फैमिली के साथ फोटोज और वीडियो शेयर किए. केंद्रीय मंत्री पत्नी साधना सिंह, बड़े बेटे कार्तिकेय और बहू अमानत और छोटे बेटे कुणाल चौहान और बहू रिद्धि चौहान के साथ दिखाई दे रहे हैं. एक वीडियो भी जारी किया जिसमें वे छोटे बेटे कुणाल के साथ स्कूनर खेलते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि हम साथ-साथ हैं. आप भी अपने परिवार के साथ समय जरूर बिताएं. World Family Day पर आपने अपने परिवार के साथ कैसे समय बिताया?

हाल ही में हुई दोनों बेटों की शादी

6 मार्च 2025 बड़े बेटे कार्तिकेय चौहान की शादी लिबर्टी कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी अमानत से जोधपुर में हुआ था. वहीं छोटे बेटे की शादी कुणाल चौहान की शादी 14 फरवरी को रिद्धि चौहान से हुई थी जो उनके साथ अमेरिका में पढ़ाई करती थीं.

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं कैबिनेट मंत्री

कैबिनेट मंत्री शिवराज सिंह चौहान सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. सोशल मीडिया साइट एक्स पर उनके 9.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वहीं फेसबुक पर 5.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. केंद्रीय मंत्री अपने फार्म का वीडियो और सरकारी योजनाओं से जुड़ी पोस्ट करते हैं.


Archives

Advertisement









Trending News

Archives