किरंदुल। यातायात पुलिस दंतेवाड़ा द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए शहर के व्यापारी बंधुओं को फूल देकर अपने दुकान के सामान को दुकान से बाहर न निकालने और अपनी बड़ी वाहनों को दुकान के सामने खड़ा न करने अपील किया गया।
पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा गौरव राय के निर्देशन में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने लगातार यातायात पुलिस दंतेवाड़ा द्वारा लोगों को समझाइए एवं चालानी कार्यवाही की जा रही है इसी तारतम्य में कल दिनांक 22 मार्च 2025 को शहर की यातायात व्यवस्था को दूरुस्थ करने हेतु शहर के सभी व्यापारियों से मेल-मुलाकात कर फूल भेंट कर यातायात प्रबंधन में सहयोग करने हेतु अपील किया गया।
दंतेवाड़ा शहर का मार्केट पूरी तरह से मुख्य मार्ग NH-163A पर बसी हुई है और वैसे में रोड के दोनों किनारे सभी व्यापारी भाई अपने दुकान का सामान दुकान से बाहर रख देते हैं और उसके आगे ग्राहकों की गाड़ियां खड़ी होती है जिससे दोनों और सड़क जाम होने की स्थिति में आ जाती है जिससे शहर की यातायात व्यवस्था बिगड़ती है इस स्थिति को देखते हुए यातायात पुलिस दंतेवाड़ा प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद कुमार साहू एवं स्टॉफ द्वारा अपने शहर दंतेवाड़ा के सभी शिक्षित, सभ्य और समझदार व्यापारी बंधुओ से पर्सनली मिलकर उनके दुकानों पर जाकर फूल भेंट कर अपील किया गया कि आप अपने दुकानों के सामान जो दुकान से बाहर निकाल कर रखते हैं और आप लोगों में से कुछ व्यापारी भाइयों के द्वारा अपनी बड़ी वाहन (कार) को दुकान के सामने खड़े करने से पूरी तरह से यातायात बाधित होता है जिससे रोड पर चलने वाली वाहनों को दिक्कतें होती है उसके साथ साथ आपके दुकान में आने वाली ग्राहकों को भी आपके दुकान तक आने में दिक्क्क्त होती है बोलकर समझाने पर सभी व्यापारी बंधुओं द्वारा यातायात व्यवस्था में सहयोग करने हेतु हामी भरे।
इस कार्य से खाली यातायात व्यवस्था ही दुरुस्त नही होगा बल्कि शहर भी सुंदर और सु-व्यवस्थित लगेगा।
सभी व्यापारी बंधुओं के द्वारा यातायात व्यवस्था में सहयोग करने के लिए हामी भरने के लिए यातायात पुलिस द्वारा सभी व्यापारी बंधुओं को धन्यवाद दिया गया।