रायपुर : राज्य के वित्त
मंत्री श्री ओपी चौधरी आज सुकमा जिले के जगरगुंडा पहुँचे, जहाँ
उन्होंने समाधान शिविर में शामिल होकर स्थानीय ग्रामीणों से मुलाक़ात की और उनकी
समस्याओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने जगरगुंडा क्षेत्र के विकास के लिए कई
महत्वपूर्ण घोषणाएँ कीं।
समाधान शिविर को संबोधित करते हुए वित्तमंत्री श्री
ओपी चौधरी ने कहा कि सरकार बनने के बाद से ही तेंदूपत्ता की ख़रीद दर बढ़ाकर 5500 रुपये प्रति मानक बोरा की गई है। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत
ग्रामीणों को 1 लाख 20 हजार रुपये की
राशि घर निर्माण हेतु दी जा रही है।
उन्होंने स्मरण किया कि करीब 12-13 साल पहले जब मैं संयुक्त रूप से दंतेवाड़ा जिले का कलेक्टर था तब सुकमा भी
दंतेवाड़ा जिले में आता था तब बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए बतौर कलेक्टर मैने
एजुकेशन सिटी, ‘छू लो आसमान’, ‘उड़ते
परिंदे’ और लाइवलीहुड कॉलेज जैसी योजनाओं की शुरुआत की थी।
आज इसके बहुत ही अच्छे और सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। इसके माध्यम से
हमने बच्चों की जिंदगी में सकारात्मक बदलाव लाने की शुरुवात की। उन्होंने कहा कि
एक समय था जब हम सड़क मार्ग से पालनार तक ही आ सकते थे। उसके बाद हमारी सरकार के
निरंतर प्रयासों से आज हम बिना रुके सीधे जगरगुंडा तक पहुँच रहे हैं। मेरा यह सपना
था की मैं जगरगुंडा सड़क मार्ग से जाऊँ और आज मेरा सपना साकार हुआ।
मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि आज से 25 साल पहले यहाँ के राज्य ग्रामीण बैंक को नक्सलियों ने लूट लिया था,
वर्तमान में हमारी सरकार के बन जाने से पुनः जनता की सुविधा के लिए
इंडियन ओवरसीज बैंक की स्थापना की गई है। अब आपके सारे बैंकिंग कार्य अब जगरगुंडा
में ही हो पाएगा।
*वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी
ने जगरगुड़ा के विकास हेतु की प्रमुख घोषणाएँ:*
*जलाशय निर्माण:* ग्रामीणों की मांग पर
जगरगुंडा में सिंचाई सुविधा हेतु 2 करोड़ रुपये की लागत से
जलाशय का निर्माण किया जाएगा।
*मिनी स्टेडियम:* क्षेत्रीय युवाओं के
खेल विकास हेतु मिनी स्टेडियम की स्थापना की जाएगी।
*मिडिल स्कूल:* शिक्षा की पहुँच को और
मजबूत करने हेतु एक नए मिडिल स्कूल का निर्माण कराया जाएगा।
*बैंक सुविधा:* वर्षों बाद जगरगुंडा
में इंडियन ओवरसीज बैंक की स्थापना की गई है, जिससे स्थानीय
लोगों को अब बैंकिंग सुविधाएँ यहीं मिल सकेंगी।
*संचार और परिवहन सुविधा:* मुख्यमंत्री
मोबाइल टावर योजना के अंतर्गत नेटवर्क विहीन क्षेत्रों में कनेक्टिविटी स्थापित की
जाएगी और सुगम यातायात योजना के तहत बस सेवा शुरू की जाएगी।
वित्त मंत्री ने कहा कि वे चाहते हैं कि इस क्षेत्र
के बच्चे कलेक्टर, एसपी, डॉक्टर,
इंजीनियर बनें और समाज व देश के विकास में सक्रिय भूमिका निभाएं।
इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की सदस्य सुश्री दीपिका
सोरी, कलेक्टर सुकमा श्री देवेश कुमार ध्रुव, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नम्रता जैन, बैंक के रीजनल
मैनेजर श्री गौरीशंकर नायक, एएसपी श्री उमेश गुप्ता, एसडीएम श्री सबाब खान, जनप्रतिनिधिगण, जनपद सदस्यगण तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।