May 19, 2025


पेंड्रा के चुकतीपानी गांव में उतरा सीएम साय का उड़नखटोला, अपने बीच मुख्यमंत्री को देख लोग हो गए आश्चर्यचकित

रायपुर : छत्तीसगढ़ में चल रहे 'सुशासन तिहार' के अंतिम चरण में सोमवार 19 मई को सीएम विष्णुदेव साय का हेलीकॉटर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के चुकतीपानी गांव में उतरा। अचानक ही चुकतीपानी गांव मुख्यमंत्री का हेलीकॉटर उतरते देख आदिवासी बाहुल्य गांव में के लोग हैरान हो गए। उत्सुकतावश गांव के लोग हेलीकॉएर के पास बड़ी संख्या में पहुंच गए। वहां पहुंचकर सीएम को हेलीकॉटर से उतरते देखकर उनके आश्चर्य का ठिकाना ना रहा।

उल्लेखनीय है कि, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पुलिस ग्राउंड हेलीपेड रायपुर से सुशासन तिहार के दौरे पर हेलीकाए्र से थोड़ी देर पहले ही रवाना हुए थे। मुख्यमंत्री श्री साय के साथ मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव पी दयानंद भी हैं।


Related Post

Archives

Advertisement









Trending News

Archives