बेमेतरा।
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के थान खम्हरिया थाना क्षेत्र से एक गंभीर घटना सामने आई है, जिसमें दुष्कर्म के आरोपी देवेंद्र
यादव थाने से फरार हो गए, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच
गया है।
मिली
जानकारी के अनुसार, 5 अप्रैल को एक नाबालिक युवती के परिजनों ने थान खमरिया थाने में उसकी
गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच के दौरान युवती को नवागढ़ थाना
क्षेत्र के निवासी देवेंद्र यादव के पास पाया। युवती ने आरोप लगाया कि देवेंद्र ने
शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसे नवागढ़ से भगाकर ले गया।
युवती ने यह भी बताया कि देवेंद्र ने अपनी पहले से शादीशुदा और दो बच्चों का पिता
होने की जानकारी छुपाई थी।
देवेंद्र यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज
मामले में थान खम्हरिया पुलिस ने
देवेंद्र यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया और थाने में लाया। लेकिन,
आरोपी युवक मौका देखकर थाने से फरार हो गया। इस घटना की जानकारी
मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और आसपास के जिलों की पुलिस को आरोपी की
तलाश में लगाया गया है।
पूर्व में भी हुई थी आरोपी की
गिरफ्तारी में चूक
यह पहली बार नहीं है जब बेमेतरा जिले
में पुलिस की अभिरक्षा से आरोपी फरार हुआ है। तीन माह पहले बेमेतरा जिले के
संबलपुर चौकी से नाबालिक युवती की हत्या के आरोपी भी फरार हो गए थे,
जिनकी अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इस घटना के बाद कांग्रेस ने
चौकी का घेराव कर प्रदर्शन किया था।
पुलिस विभाग में उठ रहे सवाल
अब थान खम्हरिया थाना से दुष्कर्म के
आरोपी के फरार होने से पुलिस विभाग में एक बार फिर चिंता और सवाल उठ
रहे हैं। पुलिस महकमा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है और जल्द ही उसे
पकड़ने की उम्मीद जताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के
लिए आसपास के जिलों की पुलिस को अलर्ट किया है और उसकी तलाश जारी है। आशा है कि आरोपी
जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होगा।