May 22, 2025


नारायणपुर मुठभेड़ में ढेर बसवराजू समेत 27 नक्सलियों के शव लाए गए पुलिस लाइन

नारायणपुर : जिले में सुरक्षाबलों के जवानों को लाल आतंकके खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. 21 मई को अबूझमाड़ के जाटलूर इलाके में हुई मुठभेड़ में 27 नक्सली ढेर हो गए हैं. इनमें 5 करोड़ का इनामी और नक्सलियों का इंजीनियरबसवराजू भी शामिल है. ढेर हुए सभी 27 नक्सलियों के शव लेकर जवान नारायणपुर पुलिस लाइन पहुंचे हैं. सभी शवों को हेलीकॉप्टर से लाया गया है.

नारायणपुर पुलिस लाइन लाए गए नक्सलियों के शव

21 मई को हुई मुठभेड़ में 27 नक्सली ढेर हुए हैं. इनमें 5 करोड़ का इनामी सीपीआई जनरल सचिव बसवराजू भी शामिल है. सभी नक्सलियों के शवों को हेलीकॉप्टर से नारायणपुर पुलिस लाइन लाया गया. इस मुठभेड़ में जवानों ने नक्सलियों के पास से बड़ी मात्रा में एके-47, एसएलआर, आईएनएसएएस, कार्बाइन सहित भारी मात्रा में अन्य हथियार और गोला-बारूद बरामद किए.


Related Post

Archives

Advertisement









Trending News

Archives