अरुण शर्मा/संवाददाता
किरंदुल। नगर पालिका परिषद किरंदूल क्षेत्रांतर्गत नाले के ऊपर अतिक्रमण कर मकान निर्माण करने वाले को पालिका ने अतिक्रमण हटाने नोटिस थमाया ज्ञात हो गत वर्ष नाले के ऊपर अतिक्रमण हो बाढ़ का प्रमुख कारण बना था साथ ही बिना अनुमति के मकान निर्माण को तत्काल बंद करवा भूमि एवं भवन से सम्बंधी पेपर के साथ पालिका से अनुमति लेकर मकान निर्माण हेतु नोटिस दिया था पालिका विभिन्न दुकानों में साफ सफाई के नाम पर चालानी कार्यवाही किया गया तथा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के तहत मुख्य मार्ग में रेती गिट्टी आदि रखने पर चालानी कार्यवाही की गई साथ ही मुख्य बाजार के व्यवस्थिकरण हेतु स्थल का निरीक्षण किया गया इस दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी शशिभूषण महापात्र, सब इंजीनियर टी.आर.सिन्हा, सहायक राजस्व निरीक्षक गौरीशंकर तिवारी, मनराखन ठाकुर, मानसिंह नाग, दिनेश, अश्विन, वेदप्रकाश मौजूद रहे।