May 24, 2025


यातायात पुलिस हुई ब्लैक फिल्म पर सख्त, 10 वाहनों से हटाई गई काली फिल्म

अरुण शर्मा/संवाददाता

दंतेवाड़ा/किरंदुल। जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के तहत अब यातायात पुलिस ने चार पहिया वाहनों पर लगी अवैध ‘ब्लैक फिल्म’ (Black Film) के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया है। आज की कार्रवाई में 10 वाहनों से काली फिल्म हटाई गई।

पुलिस अधीक्षक गौरव राय के निर्देशन में जिले की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने का अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में आज यातायात प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद कुमार साहू के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें चार पहिया वाहनों पर लगी ब्लैक फिल्म की जांच की गई। इस दौरान वाहन चालकों को पहले समझाइश दी गई और फिर उनकी ब्लैक फिल्म हटवाई गई, बिना किसी चालान के। इस कार्रवाई में कुल 10 वाहनों से ब्लैक फिल्म हटाई गई।

यातायात पुलिस दंतेवाड़ा द्वारा सभी वाहन चालकों से अपील की गई है कि वे स्वेच्छा से अपने वाहनों से काली फिल्म हटवा लें। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल समझाइश के माध्यम से कार्रवाई की जा रही है, लेकिन यदि इसके बावजूद ब्लैक फिल्म नहीं हटाई गई, तो आने वाले दिनों में ₹2000 का चालान काटा जाएगा और फिल्म जबरन हटाई जाएगी। सभी वाहन मालिकों से निवेदन है कि वे समय रहते अपने वाहनों से काली फिल्म हटा लें। कानून का पालन करें और सुरक्षित यातायात व्यवस्था में सहयोग करें।


Archives

Advertisement









Trending News

Archives