May 23, 2025


फिर बढ़ रहा कोरोना! छत्तीसगढ़ में अलर्ट, मेकाहारा में शुरू होगी ओपीडी, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए निर्देश

रायपुर : देशभर में कोरोना एक बार फिर पैर पसार रहा है. फिलहाल कोरोना के 257 मामले सामने आ चुके हैं. इसमें कर्नाटक, ओडिशा, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात और केरल से कोरोना के मामले सामने आए हैं. वहीं अब इसे लेकर छत्तीसगढ़ में भी अलर्ट जारी किया गया है. स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने भी कोरोना से निपटने और तैयारियों को लेकर जानकारी दी है.

प्रदेश में कोरोना का अलर्ट,ओपीडी होगी शुरू

कोरोना को लेकर प्रदेश में अलर्ट जारी किया है. वहीं रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में शुक्रवार से ओपीडी शुरू करने का फैसला लिया गया है. तैयारियों को लेकर अस्पताल में बैठक हुई. मरीजों के इलाज, दवा, बेड, ऑक्सीजन, पीपी कीट और सैंपल जांच की सुविधा समेत अन्य विषयों पर चर्चा हुई. विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम भी गठित की गई है.

स्वास्थ्य मंत्री ने तैयारियों को लेकर दी जानकारी

कोरोना वायरस की नए वेरिएंट की तैयारी को लेकर स्वास्थ्यमंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि आज से मेकाहारा में कोरोना का ओपीडी चालू हो रहा है. कोरोना वायरस को लेकर सभी स्तर तैयारी है. वहीं दवाई और मैन पॉवर की पर्याप्त व्यवस्था है.

देश में बढ़े कोरोना के मामले

एक बार फिर कोविड-19 यानी कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. इन बढ़ते हुए ममलों ने एक बार फिर से स्वास्थ्य विभाग और आम जनता को दहशत में डाल दिया है. हाल के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में 3 नए कोविड मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देशभर में कुल 257 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं आंध्र प्रदेश सरकार ने सतर्कता को ध्यान में रखते हुए प्रदेश भर में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है.


Related Post

Archives

Advertisement









Trending News

Archives