May 19, 2025


समाधान शिविरों में किया जा रहा छत्तीसगढ़ जनमन का वितरण

फुलबगड़ी में ग्रामीणों को दी गई शासकीय योजनाओं की जानकारी

रायपुर : जनसंपर्क विभाग की मासिक पत्रिका छत्तीसगढ़ जनमननये क्लेवर के साथ मार्च का अंक प्रकाशित किया गया है। बाहरी पृष्ठ पर उत्साहित आमजनों के रंगीन छायाचित्र के साथ प्रगति के बजट पर सुशासन का चित्र अंकित है ।

सुशासन तिहार-2025 अंतर्गत जिले में आयोजित समाधान शिविरों में छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा प्रकाशित जनमन और अन्य विभागीय ब्रोसर का वितरण किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ जनमन में आकर्षक एवं महत्वपूर्ण जानकारी से भरे उक्त अंक का वितरण सुकमा जिले के फुलबगड़ी में आयोजित समाधान शिविर में भी किया गया। शिविर में विभाग के द्वारा शासकीय योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई। ग्रामीण जनमन को पाकर उत्साहित नजर आये। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ जनमन उक्त अंक में राज्य सरकार के महत्वपूर्ण निर्णयों, शासन की योजनाओं तथा छत्तीसगढ़ राज्य के लिए उठाए गए कदमों की जानकारियों का समावेश है।


Related Post

Archives

Advertisement









Trending News

Archives