May 05, 2025


लव जिहाद पर भड़के बागेश्वर बाबा , ‘एक अकेले धीरेंद्र शास्त्री से कुछ नहीं होगा, अपनी बच्चियों को इतना कट्टर बनाओ…’

छतरपुर : मध्य प्रदेश में हिंदू लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर ब्लैकमेल करने और लव जिहाद के कई मामले सामने आने के बागेश्वर बाबा ने बड़ा बयान दिया है. बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बच्चियों को सही संस्कार देने और कट्टर बनाने की बात कही. साथ ही कहा कि एक अकेले धीरेंद्र शास्त्री से कुछ नहीं होगा.

देश और बुंदेलखंड का दुर्भाग्य

बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने छतरपुर में कहा- देश का दुर्भाग्य है, बुंदेलखंड के लोगों का भी दुर्भाग्य है. बिगड़ते बच्चों के संस्कार से देश में एक गंदी परंपरा प्रारंभ हो रही है. इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण अपनी बच्चों के संस्कारों पर ध्यान ना दिया जाना है.

अपने बच्चों को इतना कट्टर बनाओ…’

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आगे कहा- हम समस्त भारतीयों से प्रार्थना करेंगे कि आप अपने बच्चों को संस्कारवान बनाएं, प्रज्ञावान बनाएं, खूब अंग्रेजी पढ़ाएं, लेकिन अपने बेटी-बेटा को इतना कट्टर बनाओ कि आपकी बेटी-आपका बेटा दूसरे मजहबों के चक्कर में न पड़ जाएं. आप के बच्चे अगर दूसरों के मजहब के चक्कर में पड़ रहे हैं, ये संपूर्ण समाज के लिए दुर्भाग्य की बात है. कुछ देश को गजवा ए हिन्द बनाना चाहते हैं, विदेश में इनके आका बैठे हैं, इनको वहां से फंडिंग करते हैं.

एक अकेले धीरेंद्र शास्त्री से कुछ नहीं होगा…’

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा- कुछ मुसलमानों की यह साजिश है कि देश को गजवा-ए- हिंद बनाया जाए. वह चाहते है कि हिंदू डर जाए, हिंदू भाग जाए, लेकिन हिंदू यह नहीं समझ रहा है. वह तो जात-पात में फंसा है. एक अकेला धीरेंद्र शास्त्री कुछ नहीं कर सकता, इसके लिए हर घर में धीरेंद्र शास्त्री चाहिए. आप अपनी मौत को खुद बुला रहे हैं, अकेला धीरेंद्र शास्त्री इस देश को कब तक बचाएगा.

10 घंटे एकांत में तप

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 5 दिवसीय हनुमंत साधना में लीन हैं. वह रोजाना 10 घंटे एकांत में कठिन तप करेंगे. इस दौरान वह तेज गर्मी और कड़ी धूप में केवल एक गिलास दूध पर निर्भर रहेंगे. उनकी इस साधना का उद्देश्य हिंदू समुदाय में एकता बढ़ाना और देश को मजबूत बनाना है.


Related Post

Archives

Advertisement









Trending News

Archives