रायपुर :
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि भारतीय सेना के अदम्य साहस और निर्णायक
नेतृत्व ने आज ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से पूरे देश को गर्व से भर
दिया है। हमारे जांबाज़ जवानों ने जिस तरह दुश्मन के इरादों को नेस्तनाबूद किया है,
वह हमारी सैन्य शक्ति और राष्ट्रीय संकल्प का प्रतीक है। इस ऑपरेशन
में पाकिस्तान की धरती पर मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया और नौ
आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा गया।यह कार्यवाही सिर्फ एक जवाबी हमला नहीं,
बल्कि उन माताओं-बहनों के आंसुओं का प्रतिशोध है, जिनका सिंदूर पहलगाम जैसी नृशंस घटनाओं में मिटा दिया गया था। जब निर्दोष
लोगों के सामने उनके पति, बेटे, भाई को
गोलियों से छलनी किया गया, तब देश की आत्मा रो पड़ी थी। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ उस पीड़ा का उत्तर है, उस व्यथा का प्रतिशोध है।
उपमुख्यमंत्री
श्री शर्मा ने कहा कि इस अभियान का नाम ‘सिंदूर’ इसीलिए रखा गया है, क्योंकि यह उन बहनों के सम्मान और उनके अधिकार की पुनर्प्राप्ति का प्रतीक
है। हमारी सेना ने यह संदेश स्पष्ट कर दिया है कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा। यदि
कोई भी देश या संगठन हमारे नागरिकों के विरुद्ध हिंसा का प्रयास करेगा, तो उसका परिणाम बहुत ही घातक होगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मैं
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री और वीर सैनिकों
को इस साहसी निर्णय और कार्रवाई के लिए नमन करता हूँ। यह पूरा देश एकजुट होकर
शहीदों के बलिदान को सलाम करता है, और माताओं-बहनों के
सम्मान की रक्षा के इस संकल्प में पूरी तरह एकजुट है।