बालोद : छत्तीसगढ़
के वनांचल क्षेत्र के ग्राम करियाटोला में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब तेंदूपत्ता
तोड़ने जंगल गए ग्रामीणों पर एक जंगली सुवर ने अचानक हमला कर दिया। इस अप्रत्याशित
हमले में दो महिलाएं और एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
घटना की सूचना
मिलते ही घायलों को त्वरित उपचार हेतु डौंडीलोहारा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घायल ग्रामीणों की
हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन जख्म गहरे हैं। यह हादसा
डौंडीलोहारा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले करियाटोला गांव के पास जंगल में
हुआ। जहां ग्रामीण तेंदूपत्ता संग्रहण के लिए पहुंचे थे।