May 10, 2025


भारत पाकिस्तान तनाव के बीच छत्तीसगढ़ में भी हाई अलर्ट, पुलिसकर्मियों की छुट्टी पर रोक, डीजीपी ने जारी किया आदेश

रायपुर : भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच छत्तीसगढ़ में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया है. जहां सबसे पहले रायपुर एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई. इसके बाद डीजीपी अरुण देव गौतम ने आदेश जारी कर पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी है.

पुलिसकर्मियों की छुट्टी पर लगी रोक

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच छत्तीसगढ़ में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. डीजीपी ने सभी पुलिस इकाई प्रभारियों को आदेश जारी किया है. जिसमें पुलिसकर्मियों की छुट्टी पर रोक लगा दी गई है. इसमें अति आवश्यक परिस्थिति में ही छुट्टी देने के अलावा अधिकारियों को जिला मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश भी हैं.

यानी अफसर सरकारी काम से ही जिला मुख्यालय छोड़ सकेंगे. आगे आदेश में यह कहा गया है कि, सभी इकाई प्रमुख किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अधिकतम बल पूरी तैयारी के साथ उपलब्ध रखे.

स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट

वहीं कल पाकिस्तान की ओर से हो रहे ड्रोन-मिसाइल हमलों के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं. वहीं रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर भी हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है. बता दें कि एयरपोर्ट परिसर और आसपास के संवेदनशील इलाकों में CISF और राज्य पुलिस की विशेष टीमें तैनात की गई हैं. ड्रोन गतिविधियों पर नजर रखने के लिए एंटी-ड्रोन यूनिट्स को भी एक्टिव कर दिया गया है.


Related Post

Archives

Advertisement









Trending News

Archives