रायपुर : छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली
तीन ट्रेनों को रेलवे ने कैंसिल कर दिया है. ये ट्रेनें 12
मई से 30 मई तक अलग-अलग दिनों में नहीं चलेगी.
इसके अलावा रेलवे ने 2 ट्रेनों के रूट भी बदल गया है. इससे
छत्तीसगढ़ समेत झारखंड और महाराष्ट्र जाने वाले यात्रियों को परेशानी हो सकती है.
छत्तीसगढ़
से गुजरने वाली ट्रेनें कैंसिल
छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली तीन ट्रेनों
को कैंसिल करने पर दक्षिण पूर्व रेलवे ने बताया कि बिलासपुर-टाटानगर और
टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस को 12 मई से 30
मई तक रद्द कर दिया है. यह कदम रांची मंडल में चल रहे फ्लाईओवर
निर्माण कार्य के कारण उठाया गया है.
ये
ट्रेनें हुई रद्द
18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस –
12, 14, 19, 24, 25, 26, 27, 28 और 29 मई तक
18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस –
13, 15, 20, 25, 26, 27, 28, 29 और 30 मई तक
18109/18110 टाटानगर–नेताजी
सुभाष चंद्र बोस इतवारी–टाटानगर एक्सप्रेस 11
से 26 मई 2025 तक
इन
ट्रेनों का बदला रूट
18478 – योग नगरी ऋषिकेश–पुरी
कलिंग उत्कल एक्सप्रेस
11, 13 और 16 मई 2025
को यह ट्रेन ईब, झारसुगुड़ा, संबलपुर सिटी और कटक होकर चलेगी.
18477 – पुरी–योग नगरी
ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्सप्रेस
ये ट्रेन 16 मई कटक, संबलपुर सिटी, झारसुगुड़ा
और ईब होकर चलेगी.