May 06, 2025


सुशासन तिहार 2025 : बेमेतरा जिले के सहसपुर में उतरा सीएम साय का हेलीकॉप्टर, बरगद पेड़ के नीचे लगाई चौपाल, दी कई बड़ी सौगातें

बेमेतरा। सुशासन तिहार के दूसरे दिन मंगलवार को सीएम विष्णुदेव साय का हेलीकॉप्टर बेमेतरा जिले के ग्राम सहसपुर में उतरा। जहां ग्रामीणों ने फूल माला और चंदन- आरती के साथ उनका स्वागत किया। उन्होंने 13वीं- 14वीं शताब्दी में कवर्धा के फणीवंशीय राजाओं द्वारा निर्मित शिव मंदिर के दर्शन किये। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने गांव के पुराने बरगद की घनी छांव में चौपाल लगाई। बरगद के नीचे खाट पर बैठकर वे लोगों से संवाद कर रहे हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सहसपुर गांव में हाई स्कूल, बिजली स्टेशन बनाने की घोषणा की। इसके साथ ही सहसपुर पर्यटन स्थल बनाने की भी बात कही। 

सहसपुर ग्राम पंचायत में मुख्यमंत्री ने कई घोषणाएं भी की जिसमे  हायर सेकेंडरी स्कूल के लिए नए भवन की  स्वीकृति,  13 वीं-14 वीं शताब्दी में  फणी नागवंशी राजाओं द्वारा निर्मित शिव मंदिर व हनुमान मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण की घोषणा, 33 केव्ही विद्युत सब स्टेशन की घोषणा की वही  मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की मांग पर ग्राम सहसपुर के मंदिर को किया पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करने की घोषणा की इस दौरान सीएम साय ने कहा कि महाशिवरात्रि के मेले में मैं स्वयं आऊंगा |


Related Post

Archives

Advertisement









Trending News

Archives