May 01, 2025


सनसनीखेज लूट : कलेक्शन एजेंट से 4 लाख से ज्यादा की रलूट, एक्टिवा सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

रायपुर। राजधानी रायपुर के पॉश इलाके समता कॉलोनी में बुधवार की शाम एक सनसनीखेज लूट हुई है. एक्टिवा सवार बदमाशों ने एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के कलेक्शन एजेंट से 4 लाख 40 हजार रुपये और मोबाइल फोन लूट लिए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार, यह घटना शाम करीब 8:30 बजे कृष्णा एडलैब्स के पास हुई. पीड़ित महावीर शर्मा ने पुलिस को बताया कि वह एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के लिए नियमित रूप से कलेक्शन का कार्य करता है. बुधवार को वह टीवी टॉवर क्षेत्र से पैसे कलेक्ट कर समता कॉलोनी होते हुए लौट रहा था, तभी एक्टिवा सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने उसका पीछा किया. मौका देखते ही उन्होंने ओवरटेक कर उसे रोका और रुपयों से भरा बैग और मोबाइल फोन छीनकर मौके से फरार हो गए.

घटना की सूचना मिलते ही आजाद चौक थाना और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है. लूट की इस वारदात से शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवालिया निशान खड़ा हो गया है. बता दें कि समता कॉलोनी एक घनी आबादी वाला और प्रमुख इलाका है, जहां आमतौर पर लोगों की आवाजाही बनी रहती है. इसके बावजूद बदमाशों का बेखौफ होकर लूट को अंजाम देना पुलिस की सक्रियता पर प्रश्न खड़े करता है.


Related Post

Archives

Advertisement









Trending News

Archives