May 02, 2025


हत्या और आत्महत्या की योजना से जुड़े प्रेम प्रसंग का खुलासा, प्रेमी-प्रेमिका पर पुलिस ने कसा शिकंजा

सीतापुर  : प्रेम साजिश और हत्या... और फिर उसी साजिश की परतें खुलने से पहले मौत को गले लगाने की कोशिश यह कोई फिल्मी कहानी नहीं बल्कि सरगुजा के सीतापुर थाना क्षेत्र से सामने आई एक दिल दहला देने वाली सच्चाई है

ग्राम घोघरा की 22 वर्षीय पुष्पा केरकेट्टा और 21 वर्षीय गगन टोप्पो उर्फ बबलू के प्रेम ने एक ऐसी खूनी साजिश को जन्म दिया, जिसकी शिकार बनी 30 वर्षीय अमृता लकड़ा जो 26 अप्रैल से लापता थी दो दिन बाद 28 तारीख़ को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट सीतापुर थाने में दर्ज कराई गई थी

26 अप्रैल की रात को जब गांव में एक चाचा की शादी की धूम थी उसी वक्त अमृता की हत्या टांगी से कर दी गई। हत्या की इस साजिश को प्रेमी जोड़े ने एक महीने पहले ही रच लिया था हत्या के बाद शव को बेन्दोकोना के जंगल में फेंक दिया गया लेकिन जब पुलिस को प्रेमी जोड़े की गतिविधियों पर शक हुआ तो उन्हें हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की गई निशानदेही पर जंगल से अमृता का शव बरामद हुआ

हत्या के बाद प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या की भी योजना बनाई थी। बतौली के एक दुकानदार से खरीदी गई रस्सी से वे जान देने जा रहे थे लेकिन गांव के सचिव की सजग निगाहें उन पर पड़ गईं और समय रहते पुलिस को सूचना दे दी गई फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और हत्या के इस मामले में गहराई से पूछताछ जारी है प्रेम की आड़ में साजिश, और साजिश के बाद मौत... इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर रिश्तों की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।


Related Post

Archives

Advertisement









Trending News

Archives