May 15, 2025


खाई में गिरी मालवाहक वाहन : 6 माह की मासूम की मौत, कई गंभीर रूप से घायल, मुंडन संस्कार कराकर लौट रहा परिवार

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही :  जिले से हादसे की खबर सामने आ रही है, यहां बुधवार को अमरकंटक से मुंडन संस्कार कराकर लौट रहा परिवार हादसे का शिकार हो गया है, परिवार के सभी लोग एक मालवाहक वाहन में सवार होकर लौट रहे थे, तभी गौरेला-अमरकंटक मार्ग पर सिद्ध बाबा पहाड़ी के पास वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 20 फीट गहरी खाई में जा गिरा।

 इस भयावह दुर्घटना में 6 माह की मासूम बच्ची तान्या की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार 20 से 22 लोग घायल हो गए हैं। जिस बच्ची का मुंडन संस्कार कराकर पूरा परिवार लौट रहा था हादसे में उसी बच्ची की जान चले गई। वही घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह हादसा उस समय हुआ जब गौरेला के सिंगल टोला निवासी परिवार के सदस्य अमरकंटक से मुंडन संस्कार कराकर लौट रहे थे। सभी यात्री एक मालवाहक पिकअप वाहन में सवार थे, जो सामान्यतः सामान ढोने के लिए उपयोग किया जाता है। जैसे ही वाहन सिद्ध बाबा के पास पहुंचा, चालक का संतुलन बिगड़ गया और वाहन खाई में जा गिरा। बताया जा रहा है कि वाहन ने 3 से 4 पलटे खाए, जिससे उसमें सवार सभी लोग इधर-उधर जा गिरे। चीख-पुकार मचते ही आसपास के लोगों ने 112 108 नंबर डायल कर पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।


Archives

Advertisement









Trending News

Archives