May 14, 2025


शराबी मां की नाबालिग बेटे ने की हत्या, पुलिस ने आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार

अंबिकापुर : अंबिकापुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक नाबालिग बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी। इस वारदात की खबर फैलते ही पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की टीम ने मृत महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह वारदात अंबिकापुर के मैनपाट कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र में हुई है। यहां मां की शराब पीने की आदत से परेशान नाबालिग बेटे ने उसकी हत्या कर दी। दरअसल, नाबालिग की मां शराब पीकर बस्ती में लेती हुई थी। जब युवक ने उसे इस हालत में देखा तो वो गुस्से में आग बबूला हो गया और पास में रखे पत्थर से अपनी मां पर वार कर दिया। इस हमले में युवक की मां की मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की टीम ने मृत महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


Archives

Advertisement









Trending News

Archives