May 02, 2025


‘जिन्हें बेटियों से दुराचार करने पर सवाब मिलता है, उन्हें कब्रिस्तान पहुंचा दिया जाएगा’, रामेश्वर शर्मा बोले- जिहादी मानसिकता तोड़ना जरूरी

भोपाल : लव जिहाद से सवाब मिलने वाली बात पर भोपाल से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ‘अगर लव जिहाद और गैंगरेप से सवाब मिलता है तो आरोपियों को कब्रिस्तान पहुंचा देना चाहिए. इस जिहादी मानसिकता को तोड़ना बहुत जरूरी है.

रामेश्वर शर्मा ने कहा कि मैं पुलिस कमिश्नर से मांग करूंगा कि जितने भी कैफे, होटल, स्कूल कॉलेज के पास दुकान हैं, वहां पर सीसीटीवी लगवाएं. साथ ही पुलिस कैमरों की लगातार निगरानी करे.

रिश्तों से पहले हिंदुस्तान का परिचय करवाएं

वहीं भोपाल और इंदौर में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने को लेकर रामेश्वर शर्मा ने कहा है कि सभी लोगों के दिल में हिंदुस्तान होना चाहिए भाजपा विधायक ने कहा, ‘हिंदुस्तान के साथ दिल से आएं. अगर बात दिल से आएगी तो हिंदुस्तान जिंदाबाद ही आएगा, पाकिस्तान नहीं. मैं अपील करता हूं कि कोई भी बच्चा पैदो हो तो मां-बाप की पहली ड्यूटी है, कि रिश्तों का परिचय करवाने से पहले हिंदुस्तान का परिचय करवाएं. इससे बच्चे को पता चलेगा कि जाति, धर्म से पहले वो हिंदुस्तानी है.

 ‘जाति जनगणना से मुसलमान में भी जातियों का पता चलेगा

जाति जनगणना को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मध्य प्रदेश के दौरे पर रामेश्वर शर्मा ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का स्वागत है, लेकिन पहले वो खुद अपनी जाति तो बताएं. उन्होंने कहा कि मुसलमानों में भी 72-73 जातियां हैं. जाति जनगणना से उनकी जातियों का भी पता चलेगा.


Archives

Advertisement









Trending News

Archives