May 02, 2025


10 रुपये का विवाद : गांव पहुंची बस तो कंडक्टर की हो गई धुनाई, जमकर चले लाठी-डंडे, जानें क्या है पूरा मामला

श्योपुर : मध्य प्रदेश के श्योपुर में बस किराए की बात को लेकर जबरदस्त विवाद हो गया. इसकी वजह से यहां लाठी-डंडे चले और जमकर बवाल भी हुआ.बीच सड़क पर हुए इस विवाद का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. पूरा मामला विजयपुर के चुन्नी गांव का है. 

ये है पूरा मामला 

बताया जा रहा है निजी यात्री बस में एक बच्चा चुन्नीपुरा गांव जाने के लिए बैठा था. बस के कंडक्टर ने बच्चे से किराए से ज्यादा 10 रुपए ले लिए. जब बच्चे ने ज्यादा किराया देने से मना किया तो बस कंडेक्टर ने बच्चे को गालियां दे दी. इसकी जानकारी बच्चे ने अपने घर वालों को दी. 

जमकर हुई मारपीट

जैसे ही बस बच्चे के गांव चुन्नीपुरा पहुंची तो वहां पहले से मौजूद ग्रामीणों ने बस के कंडक्टर की बच्चे से की गई गुंडागर्दी को लेकर जमकर खबर ले डाली. बीच सड़क पर ही  बस का स्टाफ और ग्रामीण भीड़ गए और दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे भी चले. काफी देर तक ये बवाल चलता रहा. इस मामले में ग्रामीणों ने पुलिस को भी सूचना दी. 


Related Post

Archives

Advertisement









Trending News

Archives