May 15, 2025


नक्सलियों के खिलाफ जंग में घायल हुए जवान, हौसला बढ़ाने एम्स पहुंचे अमित शाह और डीसीएम विजय शर्मा

रायपुर : छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर बीजापुर जिले में 21 दिनों तक चले सबसे बड़े एंटी नक्सल अभियान में सुरक्षाबलों के जवानों ने बड़ी सफलता हासिल की है. इस ऑपरेशन में 31 नक्सली ढेर हो गए हैं. वहीं, कई जवान घायल भी हो गए हैं. घायल जवानों का इलाज दिल्ली एम्स अस्पताल में जारी है. 15 मई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा घायल जवानों से मिलने के लिए एम्स पहुंचे.

घायल जवानों से मिलने पहुंचे अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली के एम्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचे. यहां छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर स्थित बीजापुर जिले की करेगुट्टा पहाड़ियों में चलाए गए 21 दिनों के नक्सल विरोधी अभियान में घायल हुए जवानों से मुलाकात की. उनसे बातचीत कर स्वास्थ्य का हाल जाना और हौसला भी बढ़ाया. इस मौके पर प्रदेश के डिप्टी सीएम  विजय शर्मा भी मौजूद रहे.

जवानों से मिलने पहुंचे विजय शर्मा

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी घायल जवानों से मिलने के लिए दिल्ली एम्स पहुंचे. उन्होंने घायल जवानों से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेकर हौसला भी बढ़ाया. डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने पोस्ट करते हुए लिखा- कुर्रगुट्टालू पहाड़ में चले ऑपरेशन में कोबरा बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट सागर गणेश बोराडे, हेड कांस्टेबल मुनेश चंद शर्मा, कांस्टेबलकृष्ण कुमार गुर्जर और कांस्टेबल धनु राम घायल हो गए थे. दिल्ली एम्स हॉस्पिटल में उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनका हौंसला बढ़ाया. जवानों के चेहरे पर मुस्कान थी. आपके भुजाओं की ताकत सभी देख रहे है. वीर जवानों के साहस और समर्पण को प्रणाम करता हूं.

21 मुठभेड़ों में 31 नक्सली ढेर

21 अप्रैल से 11 मई 2025 तक चले अभियान में 21 मुठभेड़ों में 16 महिला नक्सलियों सहित 31 नक्सलियों के शव और 35 हथियार बरामद किए गए. प्रारंभिक जांच से पता चला कि मारे गए माओवादी प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) संगठन की पीएलजीए बटालियन नंबर 01, तेलंगाना स्टेट कमेटी, और दंडकारण्य विशेष जोनल कमेटी से संबंधित थे. इस दौरान 216 माओवादी ठिकाने और बंकर नष्ट किए गए, जिनमें 450 आईईडी, 818 बीजीएल शेल, 899 बंडल कॉर्डेक्स, डेटोनेटर, और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई.


Related Post

Archives

Advertisement









Trending News

Archives