प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में पुलिसकर्मी खुद नहीं महफूज रह गये हैं। ऐसे में सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां अपराधियों पर पुलिस कैसे खौफ कायम कर पायेगी। ताजा मामला पट्टी कोतवाली क्षेत्र के उसरौली गांव का है। यहां 3 जून 2022 की देर रात दो पक्ष के लोगों में हो रहे विवाद का सुलझाने गये पुलिसकर्मियों पर ही हमला हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक पट्टी कोतवाली क्षेत्र के उसरौली गांव में पुलिस को दो पक्षों में मारपीट की जानकारी मिली। कोतवाली में तैनात सिपाही अरविंद ने उडैयाडीह में तैनात पुलिस टीम को घटना की जानकारी दी तो वहां से पुलिसकर्मी उसरौली गांव पहुंच गये।
यहां पुलिस के समझाईश देने पर दोनों पक्ष के लोग उग्र हो गये और पुलिस टीम पर ही हमला बोल दिया। इस घटना में कांस्टेबल सौरभ यादव और रामरतन घायल हो गये।
पुलिस टीम पर हमला होने की जानकारी होने पर पट्टी कोतवाली से अतिरिक्त फोर्स पहुंची तब जाकर स्थिति पर काबू पाया जा सका। इस मामले में उप निरीक्षक सचिन कुमार ने दोनों पक्ष के 35 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।