सतना : जिले में एक युवा नेता की
पीट-पीटकर हत्या के मामले ने सबको चौंका कर रख दिया है. हाल ही में कांग्रेस का
साथ छोड़कर बीएसपी (बहुजन समाज पार्टी)
में शामिल हुए युवा नेता शुभम साहू की 4 मई को देर रात हत्या
कर दी गई है. इस मामले के सामने आने के बाद परिजन मृतक का पार्थिव शरीर लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे और घेराव किया.
युवा नेता शुभम साहू की पीट-पीटकर हत्या
घटना सतना जिले के सिविल लाइन थाना
क्षेत्र के महादेव मोहल्ले की है. एनएसयुआई के पूर्व सचिव और यूथ कांग्रेस के
पूर्व महामंत्री शुभम साहू भोपाल गए थे. हाल ही में उन्होंने भोपाल में कांग्रेस
का दामन छोड़कर BSP की सदस्यता ली. BSP
में शामिल होने के बाद वह भोपाल से सतना लौटे. इस दौरान 4 मई की रात करीब 12.30 बजे अज्ञात लोगों ने शुभम पर
हमला कर दिया. हमलावरों ने लाठी-डंडे और पत्थरों से शुभम की पीट-पीटकर हत्या कर
दी.
जमीन विवाद के चलते हुए हमला
हमले के बाद युवा नेता शुभम साहू को
जिला अस्पताल ले जाया गया. उनकी गंभीर हालत को देखते हुए इलाज के लिए शुभम को रीवा
के संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन
रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.
जानकारी के मुताबिक शुभम का अपने ही
मोहल्ले के कुछ लोगों से जमीन विवाद चल रहा था. इसी विवाद के चलते दूसरे पक्ष ने
हमला करवाकर शुभम की हत्या करवा दी.
यूथ कांग्रेस के महामंत्री और एनएसयुआई में सचिव थे
शुभम पहले यूथ कांग्रेस के महामंत्री
और एनएसयुआई में सचिव रह चुके थे. हाल ही में वह बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुए
थे और भोपाल से सतना लौटे थे.
जांच में जुटी पुलिस, तीन
को भेजा जेल
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर
पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, शुभम
साहू के परिजन मृतक का पार्थिव शरीर लेक पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गए. इस
दौरान बड़ी संख्या में लोग मौके पर मौजूद रहे. किसी तरह पुलिस ने लोगों को समझाइश
दी. शुरुआती जांच के बाद इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश
कर जेल भेज दिया गया है.