May 12, 2025


नक्सलियों का खूनी खेल : कांग्रेस कार्यकर्ता की धारदार हथियार से हत्या, मृतक के भाई की भी नक्सली कर चुके है हत्या

बीजापुर। नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने दहशत का खेल खेला है। उसूर थाना क्षेत्र के लिंगापुर गांव में माओवादियों ने कांग्रेस कार्यकर्ता नागा भंडारी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने इस खूनी वारदात को रविवार देर रात अंजाम दिया। कांग्रेस कार्यकर्ता नागा भंडारी को घर से ले जाकर धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी। हत्या से इलाके के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बीते 24 अक्टूबर 2024 में मृतक नागा के बड़े भाई तिरुपति भंडारी को ग्राम उसूर के पास दिनदहाड़े नक्सलियों ने मौत के घाट उतारा था। नक्सलियों द्वारा हत्या किए जानें की फिलहाल पुलिस ने पुष्टि नही की है। घटना स्थल पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।


Related Post

Archives

Advertisement









Trending News

Archives