June 16, 2022


पीसीएस क्वालिफाई कर GIC में गणित विषय के प्रवक्ता बने विकास शुक्ल

कुंडा तहसील के सेवक का पुरवा, झींगुर निवासी जटाशंकर शुक्ल के पुत्र हैं विकास कुमार शुक्ल

प्रतापगढ़। यूपी पीसीएस की परीक्षा में प्रतापगढ़ के प्रतिभाशाली युवाओं ने अपना परचम लहराया है। जिले के कुंडा तहसील के अंतर्गत किसान परिवार के बेटे विकास कुमार शुक्ल का चयन जीआईसी में गणित विषय के प्रवक्ता पद पर हुआ है। विकास कुमार शुक्ल के जीआईसी में गणित विषय का प्रवक्ता चुने जाने पर परिवार के साथ ही गांव में खुशी का माहौल है। 

विकास कुमार शुक्ल मूल रुप से कुंडा तहसील के सेवक का पुरवा, झींगुर गांव के निवासी हैं। उनके पिता जटाशंकर शुक्ल किसान हैं। विकास कुमार शुक्ल बचपन से ही मेधावी रहे। हंसमुख स्वभाव और कुशल व्यवहार के धनी विकास कुमार शुक्ल गांव और दोस्तों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। 

पहले ही प्रयास में पीसीएस की परीक्षा क्वालीफाई कर उन्होंने सामान्य और किसान परिवार के युवाओं को प्रेरणा दी है कि वे भी मेहनत करके प्रतियोगी परीक्षाओं को क्वालीफाई कर सकते हैं। 


Related Post

Archives

Advertisement









Trending News

Archives