प्रतापगढ़। यूपी बोर्ड 2022 की परीक्षा का परिणाम 18 जून को घोषित कर दिया गया। प्रतापगढ़ जिले की टॉप 10 की सूची में 12 छात्र-छात्राओं ने स्थान हासिल किया है। इनमें सात छात्राएं शामिल हैं। पट्टी तहसील क्षेत्र के मुजाहीबाजार स्थित वीपीएस इंटर कालेज के छात्र रवि प्रकाश मिश्र ने 92.60 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में पहला स्थान हासिल किया है।
सामान्य किसान परिवार के बेटे रवि प्रकाश को मिली इस उपलब्धि पर परिवार के लोग बेहद खुश हैं। गांव के लोगों ने रवि प्रकाश के घर पहुंचकर उसे बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
टॉप टेन की सूची में शामिल दो बच्चे रवि प्रकाश मिश्र और रोशन चौरसिया वीपीएस इंटर कालेज मुजाही बाजार के छात्र हैं। आस्था सिंह और अदिति तिवारी साकेत गल्र्स इंटर कालेज की छात्रा हैं। ज्योति देवी और जया बरनवाल केपी सिंह इंटर कालेज अर्जुनपुर की छात्रा हैं। हर्षिता मिश्रा माडर्न साइंस कालेज जोगापुर, अखिलेश सिंह महारानी इंटर कालेज कुंडा, आदर्श पटेल सीजी साहू इंटर कालेज मांधाता, वैष्णवी उपाध्याय संत एंथोनी इंटर कालेज, अमर सोनी और शिवम मिश्र आरए मिश्र इंटर कालेज लालगंज के छात्र हैं।