May 15, 2025


सीएम विष्णु देव साय का दिखा अलग अंदाज : इमली पेड़ के नीचे लगाई चौपाल, बच्चों को बांटी चॉकलेट, सीएम साय ने की बड़ी घोषणा

रायपुर : छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय का एक बार फिर अलग अंदाज देखने को मिला है. 15 मई को सीएम साय सुशासन तिहार अभियान के तहत दंतेवाड़ा जिले के दौरे पर पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचकर बच्चों से बात की और चॉकलेट भी बांटी. इतना ही नहीं इमली के पेड़ के नीचे चौपाल भी लगाई. लोगों से बातचीत कर योजनाओं का फीडबैक भी लिया. इस दौरान ग्रामीणों ने महुआ और आम पत्ता की माला पहनाकर सीएम साय का स्वागत किया.

दंतेवाड़ा पहुंचे सीएम विष्णु देव साय

सीएम विष्णु देव साय सुशासन तिहार अभियान के तहत दंतेवाड़ा के अंतिम छोर पर बसे गांव मुलेरपहुंचे. 15 मई को मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर मुलेर में उतरा. सीएम साय ने यहां पहुंचकर लोगों से मुलाकात की और बातचीत की.

बच्चों को बांटी चॉकलेट

सीएम विष्णु देव साय सबसे पहले आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे. यहां उन्होंने बच्चों से मुलाकात की. उनके साथ खेले और बातचीत की. इसके बाद बच्चों को चॉकलेट भी बांटी.

इमली के पेड़ के नीचे चौपाल

सीएम विष्णु देव साय ने मुलेर गांव में इमली के पेड़ के नीचे चौपाल लगाई. जब सीएम साय ग्रामीणों से बातचीत करने के चौपाल स्थल पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने महुआ और आमपत्ती से बने हार और गौर मुकुट से उनका स्वागत किया. इस दौर सीएम साय ने ग्रामीणों से बातचीत करते हुए सार्वजनिक वितरण प्रणाली और सरकारी योजनाओं को लेकर फीडबैक भी लिया.

सीएम साय ने की बड़ी घोषणा

दंतेवाड़ा जिले के ग्राम पंचायत मूलेर में माता मंदिर अंदल कोसम को बनाने के लिए चारा लाख की राशि स्वीकृत

उप स्वास्थ्य केन्द्र बनाने, नाहाडी तक जाने के लिए सड़क निर्माण की स्वीकृति

पुलिया निर्माण और सीसी सड़क के लिए 5 लाख की स्वीकृति

शिविर लगाकर वनाधिकार मान्यता पत्र, आधार कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनाने की कार्रवाई करने के निर्देश


Related Post

Archives

Advertisement









Trending News

Archives