May 08, 2025


7वां खेलो इंडिया यूथ गेम्स: मलखंब में छत्तीसगढ़ ने युवाओं ने दिखाया दम, व्यक्तिगत चैम्पियनशिप में जीते एक रजत और 4 कांस्य पदक

रायपुर : बिहार के बोधगया में आयोजित 7वें खेलो इंडिया यूथ गेम्स में छत्तीसगढ़ के महिला और पुरुष खिलाड़ियों ने मलखंब में दम दिखाया है. छत्तीसगढ़ ने व्यक्तिगत चैम्पियनशिप में एक रजत और 4 कांस्य पदक जीतने में कामयाबी पाई.

व्यक्तिगत चैम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ ने राकेश कुमार वढ़दा ने पोल मलखंब में 8.60, हेंगिग में 8.45, रोप में 8.45 अंक प्राप्त कर 1 रजत, 2 कास्य पदक जीतकर लंबी छलांग लगाई है. इसी प्रकार मोनू नेताम ने पोल मलखंब में 8.50 अंक के साथ संयुक्त कांस्य पदक जीता है. महिला खिलाड़ी दुर्गेश्ववरी कुमेटी ने पोल मलखंब में 8.35 अंक के साथ कांस्य पदक हासिल किया.

यूथ गेम्स के पहले दिन से लेकर अब तक की टीम व व्यक्तिगत स्पर्धा में 1 रजत एवं 10 कास्य पदकों के साथ छत्तीसगढ़ ने 11 पदक हासिल किए हैं. व्यक्तिगत चैम्पियनशिप में रजत व कांस्य पदक जीतने पर छत्तीसगढ़ खेल संचालक तनुजा सलाम, अंजुलस एक्का, सहायक संचालक खेल, शिवराज साहू, तमाम खेल अधिकारियों ने बधाई व शुभकामना दी है. यह जानकारी छत्तीसगढ़ मलखंब संघ के अध्यक्ष प्रेमचंद शुक्ला ने दी.


Related Post

Archives

Advertisement









Trending News

Archives