January 14, 2023


सपना हुआ साकार श्रीमती बिटावन बाई को मिला पक्का आवास

महासमुंद| प्रत्येक व्यक्ति का एक सपना होता है कि खुद का एक पक्का घर हो इसी सपने को शासन द्वारा साकार किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य अंतर्गत जिला महासमुंद के विकासखंड महासमुंद में ग्राम पंचायत परसदा (ख) स्थित है। यहां निवासरत श्रीमती बिटावन बाई पिता दुकालू ग्राम पंचायत परसदा जो कि एक विधवा दिव्यांग महिला है। जिसके पास कमाई का कोई साधन भी नहीं है। ग्राम पंचायत द्वारा पेंशन योजना तहत पेंशन राशि एवं राशन कार्ड से प्राप्त होने वाले राशन से मिट्टी से निर्मित जीर्ण-शीर्ण आवास में जैसे-तैसे अपना गुजारा करती थी। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत श्रीमती बिटावन बाई का आवास बनकर तैयार हो गया है। ऐसे ही शासन की अन्य योजनाओं का लाभ लेते हुए अपने जीवन यापन कर रही है। श्रीमती बिटावन बाई केंद्र एवं राज्य शासन के इस महत्वाकांक्षी योजना के बारे में बताते हुए कहा कि हम जैसे गरीब परिवार के लिए यह योजना काफी सहारा बनकर आई है, जिसके कारण हमें पक्का आवास प्राप्त हुआ। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर महासमुंद सहित राज्य के नगरीय निकायों व ग्रामीणों में प्रधानमंत्री आवास योजना के नए आवासों के निर्माण के लिए राशि स्वीकृति दी गई है। वित्तीय वर्ष 2019-20 में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत इनके नाम से आवास स्वीकृत हुआ। श्रीमती बिटावन बाई का आवास बनकर तैयार हो गया है। मिली जानकारी अनुसार वित्तीय वर्ष 2019-20 में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत जिले में कुल 9200 आवास स्वीकृत किया गया। जिसमें से प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ किस्त क्रमशः +91-9199, 8680, 7717 एवं 5441 जारी किया गया, जिसमें 5875 आवास पूर्ण हो गया है एवं हितग्राहियों को आवास निर्धारित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए है।


Related Post

Archives

Advertisement









Trending News

Archives